गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

एसपीपीजी कॉलेज के गृहविज्ञान की छात्राओं ने फूड फेस्टिवल का किया आयोजन

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में बी0ए0 गृहविज्ञान की छात्राओं ने शनिवार को फूड फेस्टिवल का आयोजन किया। इस फेस्टिवल में छात्राओं द्वारा कई प्रकार के व्यंजनों की प्रस्तुति की गयी। इस फेस्टिवल में रसमलाई, गुलाबजामुन, पास्ता एवं सूप, समोसा, मोमो, गाजर हलवा, लौकी हलवा, फ्राइड मोमो, आलू चाप, ढोकला, पाव भाजी आदि व्यंजनों का फैकल्टी सदस्यों एवं शिक्षणेत्तर बन्धुओं को रसास्वादन कराया। महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह ने फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए अपने आशीर्वचनों से सभी को आशीर्वाद दिया एवं फेस्टिवल की सफलता का आशीर्वाद दिया। इस दौरान मीडिया प्रभारी डा0 धर्मेन्द्र सिंह, शमशीरुल इस्लाम सहित छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!