उत्तर प्रदेशकुशीनगर
एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

कुशीनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर के परिषर में रा०औ० प्रशि०संस्थान पडरौना एवं जिला सेवायोजन कार्यालय कुशीनगर के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे थ्सनमदजहतपक विशाखापत्तनम द्वारा विभिन्न पदो हेतु 107 प्रतिभागी अभ्यर्थियों में से 62 अभ्यर्थियों का चयन लिखित तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। उक्त रोजगार मेलें में आलोक कुमार मौर्य प्रधानाचार्य, संजय कुमार जिला सेवायोजन अधिकारी, शहनवाज सहायक सेवायोजन अधिकारी, मुकुल कुमार रोजगार मेला प्रभारी, संतोष कुमार मौर्य, रंजीत कुमार, अभिषेक सिंह, तथा जिला सेवायोजन कार्यालय से अभिषेक मिश्र एवं जितेन्द्र जायसवाल आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।