जिला अस्पताल में निर्माणाधीन सड़क बन रही मानक विहीन सड़क, जनता में फैला आक्रोश

बहराइच। जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन पक्की सड़क को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने ठेकेदार पर निर्माण कार्य में मनमानी और गुणवत्ता से समझौता करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला चिकित्सालय के भीतर आने-जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण में मानकों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण में गिट्टी की जगह केवल बालू का उपयोग किया जा रहा है, जबकि इस्तेमाल हो रहा सीमेंट भी अप्रूव नहीं बताया जा रहा।जनता का कहना है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं इस निर्माण से मरीजों और आमजन को भविष्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में यह सड़क किसी भी हादसे की वजह बन सकती है।