गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : पोषण माह के लिये कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण,दिलायी शपक्ष,निकाली रैली

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। विक्रमजोत ब्लॉक सभागार में मंगलवार को बाल विकास परियोजना विक्रमजोत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषण माह अभियान के तहत एक कार्यशाला आयोजित हुआ जिसमें खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत सुशील कुमार कौशल की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना अधिकारी विक्रमजोत बलराम सिंह द्घारा कार्यशाला का आयोजन किया गया 11बजे से 3 बजे तक चली कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पोषण महीने सितंबर के लिये दी गयी गाइडलाइन के अनुसार पूरे माह को चार सप्ताह में वितरित करके उनके अलग-अलग कार्याे पर विस्तार से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारी दिया जिसमें प्रथम सप्ताह में वृद्धि निगरानी पर जोर देने की बात कही गयी दूसरे सप्ताह में बेहतर प्रशासन के लिये नई प्रौद्योगिकी पर बल दिया गया तीसरे सप्ताह में पोषण की पढ़ाई तथा कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुये खेल आधारित शिक्षा देने के लिए उपस्थित समस्त आंगनबाड़ियों का आह्वान किया गया

चौथे सप्ताह का लक्ष्य एनीमिया उन्मूलन बताया गया जिसमें टेस्ट ट्रीट और टॉक के माध्यम से एनीमिया उन्मूलन पर चर्चा किया इसके साथ-साथ पूरे माह ऊपरी आहार तथा साथ-साथ मां के दूध पर विशेष ध्यान देने के लिये जानकारी दिया गया साथ ही स्थानीय खाद्य पदार्थों के माध्यम से ऊपरी आहार व्यंजनों को पकाने के प्रदर्शन पर भी जोर दिया गया मौसमी और क्षेत्रीय तथा पारंपरिक खाद्य पदार्थ और मोटे अनाज पर जन जागरूकता फैलाने के लिए कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारी दिया गया पोषण माह की कार्यशाला में रॉकेट लर्निंग के लिये जिले के प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष प्रशिक्षण अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया कार्यशाला के समापन पर सीडीपीओ बलराम सिंह व खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत सुनील कुमार कौशल पोषण अभियान की शपथ सभी ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिलाया गया उसके ब्लाँक परिसर से सीडीपीओ बलराम सिंह के नेतुत्व में सभी विक्रमजोत परियोजना की कार्यकत्रियों ने पोषण रैली निकाली जो बाल विकास परियोजना कार्यलाय पर समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button