सिद्धार्थनगर : छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जनपद में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा दस नवंबर को आयोजित की जाएगी। शासन द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष कुल एक सौ चौसठ सीटों के लिए एक हज़ार एक सौ चौरानबे बच्चों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर आय वर्ग के बच्चों हेतु चलाई गयी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1. 00 बजे तक इन्हीं दो निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। शारीरिक रूप से चुनौती ग्रस्त विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को अतिरिक्त समय दिया जायेगा तथा गलत उत्तर के लिए कोई अंक काटा नहीं जायेगा। उक्त परीक्षा के नोडल एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दयाशंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड होना प्रारम्भ हो गया है। इस वर्ष की परीक्षा ओ एम आर आधारित होगी जिसमें सही विकल्प वाले गोले को काले या नीले बाल पेन से भरना होगा। बच्चों को परीक्षा केंद्र पर प्रातः 9.30 बजे पहुंचना होगा एवं अपने साथ प्रवेश पत्र एवं एक पहचान पत्र के रूप में धार कार्ड या विद्यालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र भी लेकर आना अनिवार्य है द्य जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों से शत प्रतिशत बच्चों को परीक्षा में प्रतिभाग कराने की अपील की है ।