गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : सूचना का अधिकार विभाग के चेयरमैन नामित

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। नगर पालिका छेत्र के पंत नगर निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर चौरसिया को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग में प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने सिद्धार्थनगर जिले का चेयरमैन नामित किया है। प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने उक्त मनोनयन को लेकर कहा कि हरिशंकर चौरसिया एक सामाजिक कार्यकर्ता है जो संगठन को मजबूत करने का काम करते हुए आम जनता का सहयोग करते हुए उन्हें जोड़ने का कार्य करेंगे।

हरिशंकर चौरसिया के उक्त मनोनयन पर पूर्व सांसद मो मुकीम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष काज़ी सुहेल अहमद, इटवा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हाजी अरशद खुर्शीद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण बहादुर सिंह, अभिनय राय, गंगेश्वर राय, मो मोबिन, गुलाम नबी खां, वाजिद अली शाह आदि लोगों ने बधाई दिया है

Related Articles

Back to top button