गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

सौतेली मां ने की 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे की हत्या,, सोनभद्र

सौतेली मां 10 वर्षीय नाबालिक लड़के की हत्या

सोनभद्र के थाना जुगैल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुगैल खास में कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार निवासी जुगैल खास मे उम्र लगभग 10 वर्ष की खेत में चाकू से हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जुगैल प्रणय प्रसून श्रीवास्तव
द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो पता चला कि कप्तान पुत्र हीरामणि खरवार अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में गया था उसके उपरान्त प्रात: उसका शव खेत में मिला है। लड़के की अपनी सगी मां नहीं है, सौतेली मां सोनमति है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी थी, उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्ता की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व मुखबिर की सूचना पर प्रातः 07.30 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त सोनमती पत्नी हीरामणि खरवार उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्ता (सौतेली मां) सोनमती की पिछले वर्ष जुलाई में ही शादी हुई थी, जब पति-पत्नी एक साथ सोते थे, तो मृतक बालक अक्सर कमरे में आ जाता था और वहीं लेट जाता था, जिससे अभियुक्ता को काफी नाराजगी रहती थी, यही क्रोध संचित होते होते नासूर हो गया और अभियुक्ता ने मौका पाकर गांव में शादी वाले दिन सुनशान स्थान पर बालक को ले जाकर अपने घर में इस्तेमाल किए जा रहे सब्जी वाले चाकू से कई वार कर हत्या कर दिया और चाकू घटनास्थल पर ही तोड़कर फेंक दी थी जो घटना के दिन ही मौके से बरामद हुआ था l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!