गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

सोनभद्र ; नई पहल का साक्षी बना बेठीगांव, डीएम ने सुनीं समस्या

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। जिले के लिए सोमवार का दिन एक नई पहल का साक्षी बना। ग्रामीणों की शिकायतों के समाधान, समस्याओं के निस्तारण के साथ ही, उन तक लाभ परक कार्यक्रमों की पहुंच के लिए 80 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर ब्लाक के बेठिगांव निस्फ में डीएम चंद्रविजय सिंह संग आला अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं। ग्राम समाधान दिवस में तालाब की जमीन पर अतिकरण, नाली, खड़ंजा, सड़क के साथ ही भूमि विवाद से जुड़ी कई शिकायतें पहुंची, जिसको सूचीबद्ध कर, शिकायतों को मौके पर निस्तारण की कोशिश की गई। जिलाधिकारी ने ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों को समाधान दिवस में आए मामलों का त्वरित रूप से निस्तारण करने का निर्देश दिया।

चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबों के हित में लगातार सरकार काम कर रही है। हर घर जल पहुंचाने की योजना हो या गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लेकर उनकी शादी तक करा रही है। सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ काम कर रही हैं। ग्राम समाधान योजना से निश्चित तौर पर ग्रामीणों की समस्याएं काफी हद तक कम होंगी। उन्होंने ग्राम समाधान योजना की तारीफ की। इसी तरह से अन्य ग्राम पंचायतों में भी तहसील एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने ग्राम समाधान दिवस आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण कराया। डीएम चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि आइजीआरएस पोर्टल पर तमाम शिकायतें आती हैं जिसका निस्तारण समय से नहीं हो पाता है अब जब ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस आयोजन किया जाएगा तो आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों में कमी आएगी। इस पहल से ग्रामीणों की समस्याओं का जहां त्वरित रूप से निस्तारण होगा। वही सरकार की योजनाओं का भी लाभ ग्रामीणों को बेहतर ढंग से मिल सकेगा। एसडीएम रमेश कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी को जन्म मृत्यु पंजीकरण रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया इससे पूर्व ग्राम प्रधान नीलम तिवारी ने सभी अधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया डीपीआरओ विशाल सिंह, डीएसओ गौरीशंकर शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीडीओ उमेश सिंह, एडीओ पंचायत केएस शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि अनूप त्रिपाठी, रामचंद्र त्रिपाठी, कोटेदार बबलू केशरी, अनरुद्ध त्रिपाठी, नागेश्वर, अनिल, अमरनाथग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण चौधरी सीताराम कुशवाहा चंद्रिका मौर्या अनिल कुशवाहा ग्राम पंचायत सदस्य लकवा गिरिजा अमरनाथ नंदकुमार दीपक कुमार विजय कुमार कनौजिया एनम रिता सिंह आशा माया देवी रंगीला आंगनबाड़ी मुन्नी देवी पुष्प लता कुसुम मौर्या शहीद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button