गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : फसल अवशेष प्रबंधन में पेंटिंग निबंध प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिए गए प्रमाण पत्र

कर्सर................राम सूर्यमणि महाविद्यालय महुआ खुर्द सिद्धार्थनगर में हुआ कार्यक्रम

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में चल रहे इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिकों ने राम सूर्यमणि महाविद्यालय महुआ खुर्द सिद्धार्थनगर विद्यार्थियों के बीच मोबिलाइजेशन ऑफ स्कूल स्टूडेंट कार्यक्रम चलाया गया जिससे खेत में पराली न जलाने एवं उसकी प्रबंधन पर किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता रखा।

निबंध प्रतियोगिता कर रहे में आयुषी चौधरी प्रथम अमन अग्रहरी द्वितीय सचिन चतुर्वेदी तृतीय पेंटिंग प्रतियोगिता में राधा गुप्ता प्रथम खुशी श्रीवास्तव द्वितीय दीपा अग्रहरी तृतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में आशुतोष त्रिपाठी प्रथम सुधांशु मिश्रा द्वितीय आयुषी वर्मा तृतीय को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित। वहीं राम सूर्यमणि महाविद्यालय महुआ खुर्द सिद्धार्थनगर के प्रबंधक डॉ कमलेश मिश्र व केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार के हाथों दिया गया प्रमाण पत्र। केंद्र के डॉ प्रदीप कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया कि धान की खरीफ की फसल मड़ाई के बाद धान की पराली किसानों को ना जलाने के लिए उनको प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। जिसमें 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। केंद्र केकृषि वैज्ञानिक डॉ सर्वजीत डॉ मार्कंडेय सिंह नीलम सिंह व कॉलेज के अध्यापक अर्चना मिश्रा रेनू जायसवाल अमित श्रीवास्तव श्याम गोविंद पाठक प्रदीप कुमार मिश्र मनोज कुमार चतुर्वेदी अविनाश चतुर्वेदी सुनील शुक्ला सूरज श्रीवास्तव अरुणेश मिश्रा राजन चौहान अनिल ओझा महेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button