गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

पुरस्कार में चयनित होने पर जिला मंत्री ने प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन शुक्ल को दी बधाई व शुभकामनाएं

पयागपुर। विकास क्षेत्र के परसिया आलम स्थित संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन शुक्ल को राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयनित होने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री व उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा के प्रधानाध्यापक बभनियावा निवासी राजेश कुमार मिश्र ने बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनको खुशी के रूप में श्री राम लला की मूर्ति भी भेंट की स राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि कृष्ण मोहन शुक्ल आम शिक्षकों के आदर्श के रूप में है और वे शिक्षक छात्र तथा अभिभावकों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं सभी सांस्कृतिक, सामाजिक, विद्यालय कार्य में सदैव बढ चढकर हिस्सा लेकर जनहित कार्य में लगे रहते हैं, राज्य अध्यापक पुरस्कार में चयनित होने पर क्षेत्र वासियो में खुशी व्याप्त है तथा बधाई देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व प्रधानाध्यापक आनंद बिहारी शुक्ला, रवि मोहन शुक्ल आदि शिक्षकों ने बधाई दी तथा आम जनमानस बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!