वाराणसी-सोनभद्र: पैनेसिया हॉस्पिटल में नवीनतम डायलिसिस विभाग व सी.आर्म मशीन का शुभारंभ
कर्सर................पैनेसिया हॉस्पिटल का 11वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
दैनिक बुद्ध को संदेश
वाराणसी/सोनभद्र। कबीरनगर, दुर्गाकुंड स्थित पैनेसिया हॉस्पिटल के 11 वे स्थापना दिवस के अवसर पर मरीजों की सुविधाओं एवं उन्हें उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के नवीनतम डायलिसिस विभाग व मॉड्यूलर ओ. टी. में हड्डीयो से जुड़ी गंभीर समस्याओं की जाँच के लिए सी.-आर्म मशीन का शुभारंभ किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर प्रमुख मृदुला जायसवाल व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी डॉ संदीप चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व फ़ीता काट कर किया।
कार्यक्रम की अध्य्क्षता पद्मश्री डॉ. के. के. त्रिपाठी ने किया। अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक व प्रख्यात मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मिश्रा व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी मिश्रा ने बुके, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मृदुला जायसवाल ने कहा कि आज बहुत गर्व का विषय हैं कि पूर्वांचल की जनता को एक ही छत के नीचे हर तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं। डॉ आशुतोष मिश्रा ने कहा कि हॉस्पिटल में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा के साथ सी. टी. स्कैन, मधुमेह, हृदय रोग सहित अन्य रोगों का इलाज हो रहा हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ उत्तम ओझा तथा अंत मे धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ तुषारीका राय, डॉ जे पी ओझा, डॉ वृंदा खेमानी, डॉ अल्पना पाठक, शारण्या ओझा, पी के सिन्हा, डॉ सूरज, राकेश चौहान,सृस्टि, डॉ स्नेहा, सामिया परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।