महराजगंज : चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के आवास पर जिला कमेटी का शिष्टाचार भेंटवार्ता
कर्सर..................टिकट पर लगी मुहर
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर आज बसपा जिला हाई कमान ने आदर्श नगर पंचायत सोनौली से दीपक बाबा को पार्टी प्रत्याशी के रूप में दिखाई हरी झंडी, इस मौके पर मण्डल ज़ोन इंचार्ज नारद कुमार राव एवं जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार राव के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर बाद चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।
बताते चले कि नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर बसपा आलाकमान के दिशानिर्देश में जिला कमेटी की अगुवाई में सोमवार आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे चर्चित हरदिल अजीज बसपा नेता एवं चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के आवास पर पूरी टीम पहुच कर एक बैठक की जिसमे सभी लोगो की सर्वसम्मति से दीपक बाबा के नाम पर मुहर लगाई गई। इस मौके पर बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने कहा कि, नगर के जनता के लिए चला हूं, जनता के साथ सदा खड़ा हूं, और पार्टी का जो विश्वास मेरे साथ जुड़ा है उसे मैं कायम रखूंगा। इस बैठक के साक्षी के रूप में जिला कोषाध्यक्ष नदीम अहमद अब्बासी, जिला सचिव जितेंद्र कुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार, नगर प्रभारी भीम चंद गौतम, विधानसभा सचिव फूलदेव कनौजिया इत्यादि की उपस्थिति रही।