बस्ती : पोषण माह पर कार्यशाला आयोजित कई महिलाओ की गोद भराई व बच्चो का अन्नप्राशन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। बस्ती जिले केविक्रमजोत ब्लाँक सभागार में गुरूवार बाल विकास परियोजना विक्रमजोत द्घारा पोषण माह पर कार्यशाला आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत रहे विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार रहे। कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती पठ पर अतिथों द्घारा दीप प्रचलन हुआ सरस्वती वंदना आंगनबाड़ी संगीता वर्मा ने प्रस्तुत किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गीत को शैलेश नंदिनी कार्यकत्री ने सुनाकर सबका मन मोह लिया सीडीपीओ बलराम सिंह ने अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत किया कार्यशाला में पोषण और स्वास्थ्य रक्षा पर विशेष रूप से चर्चा हुई जिसमें सभी कन्वर्जेंस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे कार्यशाला में सीडीपीओ बलराम सिंह ने पूरे माह के कार्यक्रम को अतिथियों के समक्ष रखा जिसमें प्रथम सप्ताह में वजन वृद्धि निगरानी द्वितीय में प्रौद्योगिकी का प्रयोग और तृतीय में पोषण भी पढ़ाई भी और चतुर्थ में निमिया के रोकथाम के लिये टेस्ट ट्रीटमेंट एवं टॉक पर विस्तार से चर्चा हुयी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आईसीडीएस की विभिन्न तकनीक के बारे में विस्तार से बताया और सभी को पोषण टेकर के सभी सोपनो पर सौ प्रतिशत फीडिंग करने की सलाह दी 30 सितम्बर तक फीडिंग करने की नसीहत देते हुए कहा कि हमें हर घर तक पहुंचना है
अपनी सेवाओं को लेकर ताकि कहीं कोई कुपोषित ना रहे ना कोई अस्वस्थ रहे कार्यक्रम में तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हुआ तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन भी मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से हुआ 10 बच्चों जो की स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता में चिन्हित हुये थे उन्हे कॉपी पेंसिल रबर तथा विभिन्न प्रकार के उपहार से पुरुस्कृत किया इसके बाद रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें लौकी का हलवा पपीते का हलवा मीठी दलिया नमकीन दलिया सहजन की पूरी सहजन का पकौड़ी मीठी पूरी चने के बेसन का लड्डू चने की पूड़ी तथा विभिन्न व्यंजन शामिल थे कार्यक्रम का सबसे आकर्षक बिंदु रहा संतुलित आहार को प्रदर्शित करते हुए चार्ट जिसमें डायग्राम के माध्यम से संतुलित आहार में प्रोटीन वसा कार्बाेहाइड्रेट विटामिन कैल्शियम आयरन इत्यादिक की महत्ता को प्रदर्शित करते हुए किन-किन भोज्य पदार्थों में पायी जाती हैं उनको स्टाल के रूप में रखा गया था जिसकी सराहना अतिथियो ने किया इस कार्यशाला सभी मुख्यसेविका,तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।