गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : पर्सनल आईडी से रेलवे ई टिकट बनाने वालों की खैर नहीं, रेलवे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक बुद्ध का संदेश
बहराइच। पर्सनल आईडी से रेल टिकट बनाने वालों की अब खैर नहीं है क्योंकि रेलवे विभाग लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रख रहा है। इसी के तहत मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार निवासी धु्रव मौर्य पुत्र किशन लाल मौर्य मोबाइल की दुकान पर रेलवे का टिकट अपनी पर्सनल आईडी से बना रहे थे जिसकी सूचना रेलवे विभाग को मिली। रेलवे विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध केस दर्ज करके जेल भेज दिया मिली जानकारी अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार निवासी धु्रव मोर्य पुत्र किशन लाल मौर्य अपनी मोबाइल की दुकान पर रेलवे का ई टिकट अपनी पर्सनल आईडी से बना रहे थे जिसकी सूचना लगातार रेलवे विभाग को मिल रही थी और रेलवे पुलिस द्वारा इस पर काफी समय से नजर भी रखी जा रही थी।

इसी बीच रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षक विष्णु सिंह, उप निरीक्षक धनवंत सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार ओझा, तुलाराम, कृतेंद्र कुमार की टीम मोतीपुर पुलिस के सहयोग से उर्रा बाजार पहुंची। उर्रा बाजार पहुंचकर मोबाइल शाप संचालक धु्रव को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक ने बताया कि धु्रव पर्सनल आईडी से ई टिकट बनाकर उसकी बिक्री करता था। मौके से पांच टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल बरामद किया जिसे सीज कर दिया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button