उतरौला : बालाजी के जयकारों से गूंज उठा नगर
हाथी व रथों के बीच श्री बालाजी के जयकारों के साथ भक्तों का उत्साह चरम पर देखने को मिला
दैनिक बुद्ध का संदेश
उतरौला,बलरामपुर। नगर क्षेत्र में बालाजी के जयकारों से गूंज उठा। छह अप्रैल को होने वाले जागरण व भंडारे से पूर्व मंगलवार को दुखहरण नाथ मंदिर पर श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया। शाम को पांच बजे दुखहरण नाथ मंदिर से निशान शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें सैकड़ों महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं ने नंगे पांव भगवा ध्वज लेकर निशान शोभायात्रा निकाली। हाथी व रथों के बीच श्री बालाजी के जयकारों के साथ भक्तों का उत्साह चरम पर देखने को मिला। गोंडा मोड़ से फक्कड़ दास चौराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा होते हुए मुख्य बाजार से वापस दुखहरण नाथ मंदिर पर शोभायात्रा समाप्त हुई। छह अप्रैल की शाम रामलीला मैदान में बालाजी का जागरण कार्यक्रम व भारतीय इंटर कॉलेज परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लोगों ने पेयजल की व्यवस्था कराई गई थी। शोभा यात्रा में भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा, पूर्व चेयरमैन अनूप गुप्ता, देवानंद गुप्ता, संरक्षक संतोष कुमार कसौधन, वैभव सक्सेना, सेवादार आशीष कसौधन, हेमंत गुप्ता, नरेंद्र पटवा, सन्तोष सोनी श्रवण, मोनू गुप्ता, सुरेश कुमार, अंकुर गुप्त, मनीष कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार कौशल, ओम प्रकाश गुप्त ,अभिषेक गुप्ता समेत सैकड़ों लोग महिलाएं व मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, चौकी प्रभारी स्वतंत्र गुप्ता, मनीष मिश्रा समेत पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।