उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़
गोंडा : साथी हाथ बढ़ाना सहयोग सेवा समिति ने दीपावली पर गरीबों में बांटी मिठाईयां
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। लगातार विगत दो वर्षों से साथी हाथ बढ़ाना सहयोग सेवा समिति द्वारा दीपावली एवं धन त्रयोदशी त्योहार पर गरीबों को वितरित किया जा रहा उपहार के तौर पर मिठाई। इसी क्रम में इस वर्ष भी दीपावली के त्योहार के उपलक्ष में साथी हाथ बढ़ाना सहयोग सेवा समिति के द्वारा भवानीपुर उपाध्याय चौराहे पर गरीबों को उपहार के तौर पर मिठाई वितरण किया गया जिसमें सभी सदस्य गण उपस्थित विजय कुमार शुक्ला विमल कुमार शुक्ला विनोद कुमार सोनकर करामत अली अजय कुमार सोनी कन्हैया तिवारी दीनानाथ चौरसिया रामकेवल यादव मिश्रीलाल कपिल मोहन पांडे उर्फ राजू आचार्य तथा क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।