रायबरेली : आगामी गणतंत्र दिवस को दी जाने वाली पद्म-विभूषण, पद्म-भूषण, पद्म श्री उपाधियों हेतु करें आवेदन
महानुभावों की सूचना व आवेदन 20 जुलाई तक कराये उपलब्ध- अनुराग रंजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को पद्म-विभूषण, पद्म-भूषण तथा पद्मश्री की उपाधियां भारत सरकार द्वारा दी जानी है। भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है, जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित महानुभाव/महानुभावों के बारे में संस्तुतियों राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन भारत सरकार को भेजी जानी है।जिला सूचना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उपाधियों के लिए किए महानुभाव/महानुभावों के नाम प्रस्तावित करने एवं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में वांछित सूचना ‘‘साइटेशन’’ दो प्रतियों में प्रपत्र पर वांछित सूचना के साथ जिला सूचना कार्यालय रायबरेली में उपलब्ध करवाने करवा दें।
जिससे कि समेकित की सूचना जिलाधिकारी की संस्तुति सहित 20 जुलाई 2024 तक मूलरूप में उ0प्र0 शासन व निदेशालय (क्षेत्र प्रचार प्रभाग) में उपलब्ध कराई जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय रायबरेली से सम्पर्क कर सकते हैं।