उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : अलग-अलग स्थानों पर एसएसबी ने एक-एक तस्कर किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नरकुल एवं वन विभाग के संयुक्त गस्ती दल द्वारा 16 नग कछुओं के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गये नेपाली तस्कर 40 बर्षीय श्याम नारायण हरिजन पुत्र राम निवासी ग्राम ननौली, गैंडहवा, गाँव पालिका-02 रुपन्देही (नेपाल) था।
वहीं दूसरे खबर के अनुसार 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा एवं पुलिस के संयुक्त गस्ती दल द्वारा नशीली दवाओं के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्कर 43 बर्षीय मोहम्मद आज़म उर्फ़ लल्लू पुत्र शराफत हुसैन निवासी ग्राम बर्डपुर बाज़ार, वार्ड नं0-09, पल्टादेवी रोड, रामलीला मैदान, थाना मोहाना, जिला-सिद्धार्थनगर था। उसके पास एसएसबी ने 984 कैप्शूल नशीली दवा तथा 41 शीशी बरामद किया।