गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : समाज में अशांति फैलाने पर आदर्श यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर/पचपेड़वा। लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव संपन्न होने के बाद एक व्हाटशॉप ग्रुप पर धर्म जाति विशेष के खिलाफ ,अभद्र भाषा और गाली गलौज करने पर पूर्व मंत्री सपा स्वर्गीय एस पी यादव के पुत्र और गैसडी से निर्वाचित विधायक राकेश यादव के भाई आदर्श यादव के खिलाफ पचपेड़वा थाना में धर्म, जाति के खिलाफ अशांति फैलाने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह के भाई बृजेश कुमार सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पचपेड़वा थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा।

विधान सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्यासी शैलेश कुमार सिंह के इलेक्शन एजेंट रहे और मोती नगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता नंदकुमार पांडेय ने थाना पचपेड़वा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि डॉक्टर शिवप्रताप यादव के नाम से एक व्हाटशॉप ग्रुप में मुझको और ब्राह्मण समाज को तथा पिछड़ा समाज को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दिया,जिससे ब्राह्मण समाज और पिछड़ा समाज की भावना आहत हुई है,समाज में आक्रोश व्याप्त है।आदर्श यादव समाज को बांटने और दंगा भड़काने जैसा कृत्य किया है,जिससे समाज में अशांति पैदा होने की आशंका बनी हुई है।इस बारे में आदर्श यादव ने कहा कि हमने किसी को या समाज को कोई गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।वही पचपेड़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह ने कहा कि आदर्श यादव के खिलाफ 153- ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Back to top button