सिद्धार्थनगर : वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव: जैवलिन थ्रो में महिला पुरुष का बोलबाला
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में चल रहे वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत आज चौथे दिन जैवलिन थ्रो महिला पुरुष, हैमर थ्रो महिला पुरुष, गोला थ्रो महिला पुरुष, डिस्कस थ्रो महिला पुरुष का आयोजन किया गया। जैवलिन थ्रो पुरुष में वाणिज्य संकाय के अभय सिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि कला संकाय केंद्रीय इंद्रेश गौतम और वाणिज्य संकाय के यश यादव क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
हैमर थ्रो में कला संकाय के दीपेंद्र गौण प्रथम स्थान पर रहे कला संकाय के ही मोहनलाल द्वितीय स्थान पर एवं अभय सिंह का वाणिज्य संकाय के तृतीय स्थान पर रहे। इसमें कुल 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार गोला फेक पुरुष में दीपेंद्र गौड़ कला संकाय के प्रथम स्थान पर वाणिज्य संकाय के अभय चौरसिया द्वितीय स्थान पर एवं वाणिज्य संकाय के शोएब अख्तर तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो पुरुष में दीपेंद्र गौड़ प्रथम स्थान पर संकाय के कलीमुल्लाह द्वितीय स्थान पर एवं कला संकाय के मोहनलाल तृतीय स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो महिला में विज्ञान संकाय की सोनम प्रथम स्थान पर कला संकाय की रुपाली कुमारी द्वितीय स्थान पर कॉमर्स संकाय की प्रतिभा तृतीय स्थान पर रही इस प्रतियोगिता में कुल 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डिस्कस थ्रो महिला में रीमा चौधरी प्रथम स्थान पर रही आयशा दितीय स्थान पर रही जबकि अंकिता दीक्षित तृतीय स्थान पर रही। इसमें कुल 18 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार हैमर थ्रो महिला में रुपाली कुमारी प्रथम स्थान पर सोनम वित्तीय स्थान पर एवं शिवांगी तृतीय स्थान पर रही ।इस प्रतियोगिता में भी 18 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इन प्रतियोगिता डर जय सिंह यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता को साफ्ट पूर्वक सम्यन्न करे में आयोजन समिति के धर्मेंद्र कुमार विनीता रावत एवं डॉ नीरज सिंह का विशेष योगदान रहा । उक्त जानकारी तेरा समिति के संयोजक डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।