बस्ती : जी.वी.एम.कान्वेंट स्कूल में मनाया गया मेजर ध्यानचंद की जयंती
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। जी.वी.एम.कान्वेंट स्कूल में देश के महान खिलाड़ी एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है इस अवसर पर जीवों को स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जा रही है इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज विभिन्न तरह की रेस प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई जिसमें सैकड़ो बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभा किया इस प्रतियोगिता का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी सिंह ने किया और प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया बच्चों को संबोधित करते हुए संतोष सिंह ने कहा कि मेजर ध्यानचंद सही मायने में सच्चे देशभक्त एवं उम्दा खिलाड़ी थे हमें उनके जीवन से देश भक्ति एवं खेल के प्रति समर्पण के भाव की प्रेरणा मिलती है मेजर ध्यानचंद ने जर्मनी के राष्ट्रीय टीम से खेलने के हिटलर के प्रस्ताव को ठुकरा कर सच्चे देशभक्त एवं समर्पित खिलाड़ी का परिचय दिया।
खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज जलेबी रस फ्रॉक जंप लेमन रेस लॉन्ग जंप आदि प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के प्रतियोगिताएं कल दूसरे दिन कराई जाएगी एवं सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर डी.के., विजय गुप्ता, प्रवीण, राकेश, राजेश, गिरीश, शैलेन्द्र, सुधांशु, उपेन्द्र, अनन्या, रूबीना, हिना, ममता, रागिनी, अनिता, खुश्बू शबनम, श्रुति, सुधीर, सावित्री, प्रविण, अंकुष, पंकज, जितेन्द्र, विजयि मोहन, जय प्रकाश, नितिन, अंकुश, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।