गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या से डॉक्टरों में आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन

दैनिक बुद्ध का संदेश
पचपेड़वा/बलरामपुर। मेडिकल कॉलेज कोलकाता पश्चिम बंगाल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या जैसी अमानवीय घटना से आहत होकर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग की गई साथ ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने एवं दिवंगत चिकित्सक को न्याय देने सहित समस्त चिकित्सकों के कार्य स्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कानून की मांग को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के समस्त सेवारत चिकित्सा पीएमएस शुक्रवार को दोपहर 2ः00 से 3ः00 तक इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार किया गया सीएचसी पचपेड़वा अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज कलकत्ता पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक कि जिस प्रकार निर्मम हत्या की गई है यह अमानवीय है अपराधियों को चिन्हित कर कठोर से कठोर दंड दिया जाए। इस अवसर पर डॉ गयासुद्दीन खान, डॉ अनिल पटेल, डॉ मोहम्मद रईस, डॉ रंजेश, डॉ शफीउल्लाह, डॉ सुल्ताना, डॉ सिद्धार्थ, डॉ शमशाद, डॉ सरिता मल सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button