गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के आड़ में पैसा वसूली का मामला प्रकाश में आने पर पीड़ितों युवाओं को ही धमकी

शपथ पत्र पर पैसा ना देने आदि का जबरन हस्ताक्षर करने का कूटरचित प्रयास

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। विद्युत विभाग तो वैसे भी कहीं ना कहीं चर्चा में बना ही रहता है कभी विद्युत कटौती पर कहीं लाइन खराब होने पर यहां एक नया खेल शुरू हो गया है जिसमें विद्युत विभाग की एक सहयोगी प्राइवेट कंपनी जिसका सर्किल सुपरवाइजर बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर पैसों की ठगी व वसूली का कार्य करता है पैसा ना देने वाले युवाओं को कंपनी के कार्य से बाहर कर देता है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आने के बाद जब पूरी जानकारी की गई और समाचार को लिखा गया तो उक्त सर्किल सुपरवाइजर ने पीड़ित युवाओं को धमकाना शुरू कर दिया तथा एक शपथ पत्र पर किसी से कोई पैसा न लेने और अखबार में छपी खबर झूठी होने संबंधित

बातें लिखाकर हस्ताक्षर करना चाहता था जिसे पीड़ित युवाओं ने हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया कंपनी के उच्च अधिकारियों को भी उक्त सर्किल सुपरवाइजर के कारनामों की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित युवाओं में डर का माहौल है घटना के संदर्भ में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर से घटना के बावत दूरभाष पर जानकारी करने की कोशिश की गई पर बात नहीं हो पाई ऐसे में अगर इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो बहुत सारे बेरोजगार युवक नौकरी के चक्कर में इसके शिकार बनेंगे अच्छा होता कंपनी इसकी जांच कर कर शीघ्र फैसला लेकर पीड़ितों से लिया गया पैसा उन्हें वापस दिलाती जिससे कंपनी की साख पर कोई आंच नहीं आती।

Related Articles

Back to top button