गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : प्रेक्षक ने किया मतदान से संबंधित अभिलेखों की स्क्रुटनी , चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रहे मौजूद

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में दिनांक-26 मई 2024 लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह, प्रेक्षक किशोर कुमार द्वारा मतदान अभिलेख एवं प्रपत्रों की विस्तृत जांच चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की मौजूदगी में किया गया। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक द्वारा 3 घंटे तक रेंडम रूप से लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के 05 विधानसभाओं के मतदान बूथ के मतदान अभिलेख एवं प्रपत्र की जांच की गई। सभी प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप मिले। इस दौरान उपस्थित प्रत्याशियों के सभी जिज्ञासाओं एवं सवालों का विस्तृत जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया।

सभी प्रत्याशी प्रसन्नचित्र एवं संतुष्ट रहे।डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी जो कि संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए रिटर्निग ऑफिसर भी हैं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को मतदान के दौरान उनके सहयोग एवं सकारात्मक रुख के लिए धन्यवाद दिया। सभी प्रत्याशियों ने भी जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी रूप से मतदान संपन्न कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण रूप से मतदान अभिलेखों को सील कराया गया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, एवं मतगणना स्थल के चप्पे चप्पे का निरीक्षण किया एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं मतगणना की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीमित संसाधन एवं भीषण गर्मी में निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र, सुचिता पूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने पर सभी मतदान कार्मिकों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष कर रूप से मतदान कार्मिकों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने वाली सभी अम्माओं एवं रसोइयों को उनकी सेवा भाव के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के सभी 05 विधानसभा के एसडीम/एआरओ, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button