गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गले मिलकर मनाया ईद का त्यौहार

दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। ईद उल अजहा की नमाज के बाद मुल्क और कौम की तरक्की के लिए हजारों लोगों की दुआएं ईद उल अजहा के मौके पर आज नगर की मंडी समिति के निकट स्थित ईदगाह पर सुबह 7ः15 पर नमाज मुफ्ती नजफ अली ने अदा कराई नमाज के बाद खुतबा हुआ और आखिर में मुफ्ती नजफ अली ने मुल्क में अमन चौन और तरक्की के लिए सभी को एक साथ दुआ कराई दुआ के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की एक दूसरे को मुबारकबाद दी इस अवसर पर जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने भी एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी इस अवसर पर

कमेटी के सदर सलीम मलिक़,भाजपा नेता/पालिका अध्यक्ष पति कु.नरेन्द्र गंगवार, पूर्व सभासद इक़रार हुसैन, हाज़ी सईदुल रहमान, फ़िरासत हुसैन, अज़ीम मलिक़, अकील अहमद, मुहम्मद यूनूस, मुहम्मद असलम, नन्हे कादरी, कौशल सक्सैना, लालता गगवार आदि थे सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खाता नगरिया, लोहा पट्टी, क्रमचा, धर्मपुरा, भैसोड़ी क्योरार, बेहटा, ज़ालिफ़ नगला, इस्लाम नगर, नयागाँव दुगनपुर मे भी ईद उल अज़हा की नमाज शान्तिपूर्वक अदा की गई।

 

Related Articles

Back to top button