बहराइच : गांव के ही सकीम, सूफियान, इमरन व निजाम ने शाहिद उर्फ नक्कू को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के कंदौसा गांव में एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। घायल युवक ने बौंडी थाने की पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया जबकि पुलिस आरोपो को सिरे से खारिज कर युवक के दुर्घटना में घायल होने की बात बता रही है। मिली जानकारी अनुसार कंदौसा गांव के बिलाल खां ने बताया कि गांव के ही सईद खां व साहिद खां उर्फ नक्कू के बीच जमीन कब्जेदारी का विवाद चल रहा था। सईद खां ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को पैमाइश कराने के बाद कब्जा करने को कहा लेकिन नक्कू फिर कब्जा करने लगे। शिकायत पर थाने से पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया।
नक्कू थाने जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी बाइक स्लिप हो गई और वह चोटिल हो गया। गांव के ही सकीम, सूफियान, इमरन व निजाम ने साहिद उर्फ नक्कू को दुर्घटनाग्रस्त होते देखने की बात बताई है ; उधर शाहिद उर्फ नक्कू ने थाने के दो पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि शाहिद ऊर्फ नक्कू पुलिस के समझाने के बावजूद कब्जा बंद नहीं कर रहे थे। उन्हें थाने पर बुलाया गया। थाने आते समय वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए पर लोगों के बहकावे में आकर मिथ्या आरोप लगा रहे है ; पुलिस द्वारा किसी की पिटाई नहीं की गई है।