सिद्धार्थनगर : ग्राम प्रधान ने दिलाई शपथ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहास,सिद्धार्थनगर। उसका बाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास खास में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत के लोगों को ग्राम प्रधान श्रीश प्रताप उर्फ सोनू यादव ने अमृत वाटिका के शपथ दिलाया। जिसमें विद्यालय परिवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सोहास खास के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अमृत वाटिका के पास मेरा माटी मेरा देश लिखा कलश रखा गया। उसके सामने विद्यालय के छात्र छात्राएं, अध्यापक गण, ग्राम पंचायत के बहुत से लोगों को ग्राम प्रधान श्रीश प्रताप उर्फ सोनू यादव ने शपथ दिलाई। लोगों ने देश के निर्माण मेंसहयोग, देश की एकता, एकरूपता के लिए प्रयासरत रहूंगा, देश की समृद्धि, विरासत पर गर्व करूंगा, गुलामी की मानसिकता मिटाने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करूंगा, देश की रक्षा, सम्मान, प्रगति के प्रति समर्पित रहूंगा की शपथ लिया। इसके बाद लोगों ने कलश में मिट्टी डाल कर एकत्रित किया। अमर शहीदों को नमन करते हुए अपने देश और मिट्टी के लिए बलिदान हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सचिन, अखिलेश यादव, डॉ रामानन्द वर्मा, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अमित उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, मनीष प्रताप, श्रवण कुमार, दिलीप कुमार, बबिता, झुरैली देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।