सिद्धार्थनगर: पंचायत भवन का ताला तोड़कर कम्प्यूटर का सामान उड़ा ले गये चोर
कर्सर.................शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के रोमन देई ग्राम पंचायत के बनरही टोला का है मामला
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोमनदेई टोला बनरही के पंचायत भवन का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कंप्यूटर सामान सहित कई उपकरण उड़ा ले गये। ग्राम प्रधान अब्दुल करीम खान उक्त घटना की सूचना शोहरतगढ़ थाने पर दी है।
उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि, ग्राम सभा के बनरही में 29 जुलाई की रात्रि में पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोर 1 इन्वर्टर, 2 बैटरी, 2 सोलर प्लेट, 5 पंखा, कंप्यूटर यूपीएस सहित विभिन्न उपकरण चुरा ले गए। बताते चले कि चोरी की घटना से पूर्व 2 बार टाला तोड़कर पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका हैं। उक्त के सन्दर्भ में थाना प्रभारी जय प्रकाश दूबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जाँच के लिए निर्देश दिए गए है। जाँच पड़ताल के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
news by : अनामिका