गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : महाराणा प्रताप की जयंती समारोह मनाई गई

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप इंटर कालेज इमलियाकोडर में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह धूम धाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि अयोध्या धाम से आए श्री राम बल्लभाकुंज के महंत राजकुमार दास ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रकल्प के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वनवासी क्षेत्र में जनजाति समाज के विकास हेतु दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं बहुत ही उत्तम है,मुख्य अथिति महंत राजकुमार दास ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों की दासता स्वीकार करने के बजाय जंगलों में रहना उचित समझा,मगर स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया।थारू जनजाति के बच्चो को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया।

दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि हर वर्ष जून के महीने में भीषण गर्मी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को मनाई जाती है,आगे से पुण्य तिथि पर भी कार्यक्रम का विचार किया जा सकता है। पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने राम चरित मानस के दोहे से अपना विचार प्रकट किया। कार्यक्रम में थारू जनजाति की लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।उक्त अवसर पर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,तरब गंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय,महंत खरगूपुर श्रद्धानंद,गोंडा विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल जी, अयोध्या के पूर्व मेयर ऋषिकेश पांडेय,गोंडा भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम जी,बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,पचपेड़वा ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह के भाई,बृजेश सिंह, प्रधानाचार्य आशुतोष जी, रामकृपाल शुक्ल जी ,मंगल थारू,मनोहर लाल,नीलम प्रधान,फूलमती प्रधान,सहित कई लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण तिवारी ने किया।

Related Articles

Back to top button