उसकाबाजार : छात्र केन्द्रित कक्षा ही निपुण बनाने का आधार- बीइओ उसका बाजार
दैनिक बु़द्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। खण्ड शिक्षा अधिकारी,उसका बाजार सभागार में संकुल शिक्षक की बैठक ठम्व् महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ।
जिसमें एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गुलाम जिलानी ने शिक्षक संकुल के कार्य व दायित्व के बारे में चर्चा किया तथा 31 जुलाई 2023 तक विद्यालय को निपुण बनाने की कार्य योजना पर आवश्यक सुझाव दिया खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने शिक्षक संकुल के विद्यालय को निपुण विद्यालय बनने की स्थिति/प्रगति के बारे में जानकारी लिया साथ ही शिक्षक संकुल विद्यालय में शिक्षक संदर्शिकानुसार शिक्षण कार्य,शिक्षक डायरी भरे जाने,प्रिंट रिच मैटेरियल की उपलब्धता,बिग बुक,मैथ किट,खेल सामग्री,ब्लूटूथ आदि की उपलब्धता व प्रयोग की स्थिति के बारे में जानकारी लिया व आवश्यक सुझाव दिया पुस्तकालय का प्रयोग व रजिस्टर की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया गया न्याय पंचायत पर होने वाले शिक्षक संकुल बैठक की समीक्षा किया एजेण्डा बिन्दु साझा किया तथा डीसीएफ भरे जाने की समीक्षा किया गया एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सुभाष चंद ने नये नामांकन व सपोर्टिव सुपरविजन के अन्तर्गत शिक्षक संकुल विद्यालय की स्थिति के बारे में बताया एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अजीजुर्रहमान ने निपुण लक्ष्य ऐप व दीक्षा ऐप के प्रयोग के बारे जानकारी दिया।शिक्षक संकुल रंजना वर्माद्वारा कक्षा 2 के हिन्दी के सन्दर्शिकानुसार एक दिन के शिक्षण का माडल प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में शिक्षक संकुल मनोज कुमार द्वारा कक्षा 2 के गणित के सन्दर्शिकानुसार एक दिन के शिक्षण का माडल प्रदर्शन किया गया। शिक्षक संकुलों ने कक्षानुसार शीघ्रता से निपुण बनाने के लिए आपसी विचार-विमर्श किया तथा सुझाव को साझा किया। बैठक में पूजा पाण्डेय,बालमुकुंद,कल्पना मौर्या,रंजना वर्मा,धीरेन्द्र कुमार शुक्ला,संगीता गुप्ता,बालजीत कुमार,ज्योति चौरसिया,विजय कुमार सहित सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।