गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मिष्ठान की दुकान से लिया रसगुल्ले का सैंपल

बढ़नी कस्बे के स्वीट सागर से रसगुल्ले खाने का हुआ मामला

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। जिले के कस्बा बढ़नी के स्टेशन रोड पर स्थित स्वीट सागर से गुरुवार को कस्बे के कुछ लोगों ने रसगुल्ला मंगवाया था। रसगुल्ले को खाने के 10 मिनट बाद ही तबीयत अचानक खराब हो गयीं और उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। इस बात की लिखित शिकायत चौकी प्रभारी एवं फूड कमिश्नर को दी गयीं। गुरुवार देर शाम खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज चौधरी एवं जय प्रकाश के नेतृत्व में टीम कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित स्वीट सागर नामक मिष्ठान की दुकान से रसगुल्ले का चार डिब्बे में सैंपल लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि शिकायत के आधार पर रसगुल्ले का सैंपल लिया गया है। जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button