बस्ती : महंथ राजू दास ने गणेश उत्सव में किया आरती पूजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। छावनी के चौकड़ी टोल प्लाजा पर गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें दूसरे दिन बुधवार को चौकड़ी टोल प्लाजा पर मुख्य अतिथि महंथ राजू दास हनुमान गढ़ी अयोध्या द्घारा सायंकाल गणेश उत्सव में विधि विधान से गणेश पूजन व आरती किया गया।
श्रदालु पूरे पंडाल में गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया से जयघोष से गुजायमान हो गया चौकड़ी टोल प्लाजा के प्रबंधक बंडू हिवराले ने महंथ राजू दास का स्वागत किया मुख्यअतिथि महंथ राजू दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना हम हिन्दूओ का कर्तत्व है आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है देश व प्रदेश मे मोदी योगी का सरकार है हम सबका साथ, सबका विकास व सर्वे भवन्तु तू सुखिना पर कार्य करते है। इस मौके सहायक टोल प्रबंधक, इंद्र भूषण तिवारी, अतुल सिंह, मोतीलाल सोनी, मनोज पाण्डेय, सहित कई दर्जन टोल प्लाजा कर्मी सहित स्थानीय लोग शामिल रहे।