गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़

गोला : सीएचसी गगहा पर फाइलेरिया रोगियों में बंटा कीट

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर।पीएससी गगहा पर फाइलेरिया रोगियों को किट बांटा गया। इस कार्यक्रम में जिले से राजेश चौबे अतिरिक्त मलेरिया अधिकारी और  रवि मल मलेरिया इंस्पेक्टर भी शामिल थे।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बी के बरनवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गगहा ने किया। आज के कार्यक्रम में कुल 30 रोगियों को फाइलेरिया किट दिया गया। किट में बाल्टी, मग, टब, तौलिया, साबुन और एंटीफंगल क्रीम दिया गया। किट का उपयोग कैसे करें इसके बारे में राजेश चौबे ने विस्तार से बताया सभी को अपने प्रभावित अंग की किस प्रकार फाइलेरिया से देखरेख करेंगे उसके बारे में बताया रोगियों को बताया गया कि डीईसी टेबलेट साल में जब आशा बाटने तो उन्हें कुल 12 दिन की दवा लेनी चाहिए और दो कीड़ी की टेबलेट भी साथ में लेना चाहिए लगातार 12 दिन तक प्रतिदिन 3 डीईसी की गोली और पहले और सातवें दिन की कीड़ी दवा खानी चाहिए। आज के कार्यक्रम में अशोक पांडे बीसीपीएम, संदीप राय बी एच डबल्यू सुरेंद्र सिंह फार्मासिस्ट लीलावती देवी गायत्री सिंह अनीता देवी बबीता सिंह मीरा देवी नीलम राय प्रेमलता सिंह मीना भारती ममता सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button