गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बस्ती : दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल एवं यूरो किड्स में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया

दैनिक बुद्ध का सन्देश¬
बस्ती। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेडिया रोड नियर अर्चना हॉस्पिटल बस्ती में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे और अध्यापकों ने मिलकर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निर्देशक अमर मणि पांडे तथा प्रिंसिपल अर्चना पांडे के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद बच्चे और अध्यापकों ने मिलकर भगवान कृष्ण की पूजा की और आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे भगवान कृष्ण के भेस में तैयार हुए और भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी कहानियां और गीत गाये। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी दिव्या पाठक द्वारा धन्यवाद संदेश के साथ हुई। ये कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों को भगवान कृष्ण के जीवन और उपदेश से परिचित करवाने के लिए अयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बच्चे और अध्यापकों ने मिलकर भगवान कृष्ण की महिमा को जाना और उसके उपदेशों को अपने का संकल्प लिया। डीपीएसएस की प्रिंसिपल अर्चना पांडे ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हमें ये याद दिलाता है कि हमें अपने जीवन में कैसे सुधार करना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करना चाहिए। इस कार्यक्रम में छात्र अर्निका, साची, सचिका, देवेश, रधुराज, सोनाक्षी, शुभिका, वेदांश, रोशन आदि बच्चे और शिक्षक अविनास पांडे, नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, ऋचिका सिंह, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, रामाशीष चौधरी, सुमन गुप्ता, आराध्या सिंह आदि अध्यापकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button