सिद्धार्थनगर : डीएम ने विकास भवन में स्थित विभागों का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार के साथ विकास भवन में स्थित विभागों का सोमवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांग कल्याण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, मत्स्य विभाग, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय, जिला विकास कार्यालय, लेखा अनुभाग, कौशल विकास विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, लघु सिंचाई, जिला ग्रामोद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला बचत अधिकारी कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय, डूडा, आदि को देखा गया।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सभी विभागों के पटलों का निरीक्षण कर भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गयी। इसके साथ ही कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया कि कार्यालय में समय से उपस्थित होकर आम जनमानस की समस्याओ को सुनकर उसका निराकरण करायें। शासन द्वारा चलायी रही योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत मिलें। शासन द्वारा जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। विकास भवन परिसर में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा आम का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्ष व कर्मचारी गण मौजूद रहें।