सिद्धार्थनगर : हाउस टैक्स और वाटर टैक्स करेंगे माफ- जिलाअध्यक्ष महेश कुमार राव
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। 15 दिनों तक ।।च् चलाएगी सदस्या अभियान, नगर पंचायत के वार्ड में 100, नगर पालिका के वार्ड में 500 नगर निगम के वार्ड में 1000 सदस्य बनाए जाएंगे रू जिला प्रभारी सत्य प्रकाश पटेल निकाय/वार्डों में अध्यच और कमेटियों का किया जाएगा गठन रू जिला अध्यक्ष महेश कुमार राव जिला-सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष महेश कुमार राव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजई होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ़ करेंगे साथ ही शहर में सफाई कि उचित व्यवस्था कि जाएगी। जिला प्रभारी सत्य प्रकाश पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं जिनमें हमारे जिले सिद्धार्थ नगर में नगर पंचायतों में 07 प्रभारी बनाए जा चुके है।