उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ निःशुल्क कैंप
दिलीप श्रीवास्तव/दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज /सिद्धार्थनगर : बुद्धवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर रिलैक्स फिजियोथेरेपी क्लिनिक के डायरेक्टर फिजिथेरेपिस्ट डॉ अवनीश वर्मा ने निः शुल्क फिजियो कैंप का आयोजन किया | इस कैंप में अलग अलग बीमारियों के सैकड़ों लोगों को बिना शुल्क लिए इलाज किया गया |सबसे ज्यादा मरीज फ्रोजन सोल्डर, पैरालिसिस, सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस, वेल्स पैलसी, सेरेब्रल पैलसी, के पाए गए |
डॉ अवनीश वर्मा ने बताया कि आज के इस निःशुल्क कैंप के माध्यम से हम लोगों में फिजियो के प्रति जागरूकता लाना चाहते हैँ |आज के इस भौतिकतावादी युग में इंसान मशीनों की तरह लगातार काम करना चाहता है जिसकी वजह से उसे कई तरह की सेहत की समस्या से जूझना पड़ रहा है |जैसे आज के समय में फ्रोजन सोल्डर की समस्या आम होती जा रही है और इसकी वजह है अनियमित दिनचर्या और खान पान, हमारे यहाँ इस तरह की बीमारियों में सिर्फ एक्सरसाइज के माध्यम से परेशानी दूर की जाती है |डॉ वर्मा ने बताया कि हमारे यहाँ आधुनिक मशीनोँ जैसे टेंस, अल्ट्रासॉनिक, एस. डबलू.डी., आई. एफ. टी, ट्रैक्शन यूनिट आदि से बीमारियों का सफल इलाज किया जाता है |इस अवसर पर डॉ अवनीश वर्मा के सहयोगी वीरेंद्र सक्सेना, रिशु वर्मा, अमर कुमार, सूरज आदि समेत कई मरीज भी मौजूद रहे |