गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : उगते सूर्य को व्रतियों ने मांगा आशीर्वाद

कर्सर...........भोर में ककरही घाट पर उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, स्वजन ने भी की बढ़ चढ़कर भागीदारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। महापर्व छठ पर्व के अवसर पर घाटो पर उमड़ा रूप आस्था का मेला सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त समर्थकों के साथ पूजा में शामिल रहे सांसद, जगदंबिका पाल ने कहा कि बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार मनाया जाता है और साथ महिलाएं पूजन-अर्चन करने के लिए सूर्याेदय का इंतजार करती रहीं जैसे ही पूरब से सूरज का लाल गोला निकलता दिखा, उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। सभी ने भगवान भास्कर के उगने के साथ ही सविधि पूजा-अर्चना कर परिवार को सुख-समृद्धि की कामना की और व्रत तोड़ा जाता है।

और वहां पर पहुंचकर डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल जी,रवि जायसवाल सांसद प्रतिनिधि ,शिरीष चौधरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, सहित तमाम समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने सूर्य को अर्ध्य देकर नमन किया। व्रत महिलाओं ने बताया कि ऐसी व्यवस्था कभी ककरा घाट पर नहीं देखने को मिली बताते चलें तो डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल कहां की सभी माताओं के लिए छठ घाट बनवाया जाएगा बताओ कोई समस्या कोई दिक्कत ना हो सांसद के सौजन्य से निशुल्क चाय की व्यवस्था किया गया था और माताओं को बहनों को चाय पिलाकर अपना व्रत तोड़ा। सांसद टीम के वह पर उपस्थित, विक्की साहनी, बबलू यादव, बिट्टू गॉड, सूरज मोदनवाल, राजकुमार जयसवाल, इंदल यादव,

Related Articles

Back to top button