गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : फार्मासिस्ट संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया

दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन और प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट संगठनों द्वारा संयुक्त बैठक का आयोजन ग्लोब पार्क कैसरबाग में किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। स्वास्थ्य उपकेंद्र डॉटस सेंटर, वार्ड इत्यादि में फार्मासिस्ट के पद सृजित कर फार्मासिस्ट को नियुक्ति देने हेतु नवनिर्वाचित सरकार के मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की रूपरेखा तैयार की गई। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में प्रदेश भर के फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन में पंजीकरण/नवीनीकरण संबंधित समस्याओं के संबंध में चर्चा हुई जिसमें सहमति बनी कि स्वास्थ्य महानिदेशक/अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल से मुलाकात करके सारे लंबित नवीनीकरण एवं पंजीकरण संबंधी कार्य कराया जाए जिससे कि वर्षों से पेंडिंग पड़े फार्मेसी काउंसिल संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण हो और फार्मासिस्ट सत्यापन कॉलेज से ईमेल के माध्यम से कराया जाए।

उत्तर प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट काउंसिल संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाए। चर्चा का मुख्य बिंदु फार्मासिस्ट कैडर पुनर्गठन हेतु प्रयास करना, वर्तमान समय में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करना सरकारी सेवारत फार्मासिस्ट को संपूर्ण भारत में एक समान वेतन और पदनाम निर्धारित करने का प्रयास करना तथा सरकारी, गैर-सरकारी, सेवा-प्रदाता, आउटसोर्सिंग, हॉस्पिटल, रिटेल शॉप पर कार्यत फार्मासिस्ट, समस्त पदों पर समान वेतन लागू करने के प्रयास के लिए काफी जोर दिया गया। शेड्यूल-ज्ञ को खत्म करने हेतु दवा के क्षेत्र में फार्मेसिस्ट को एकाधिकार दिलाने का प्रयास के लिए काफी जोर दिया गया। फार्मेसी प्रैक्टिस एवं रेगुलेशन एक्ट-2015 को उत्तर प्रदेश में लागू करने हेतु प्रयास के लिए सरकार से मिलने की एक टीम गठित की गई। आज पूरे उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप अत्यंत फैला हुआ है इसकी रोकथाम के लिए भी सामूहिक मंच पर चर्चा करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में हर प्रकार की रोकथाम और हर मरीज को दवा पहुंचाने के लिए एक टीम उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में गठन किया गया। अवधेश कुमार मद्धेशिया सुनील शुक्ला को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई। इस बैठक में यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (न्ॅच्।) राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनित त्यागी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला सदस्य, उत्तर प्रदेश के विभिन्न संगठनों के सदस्य, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष विनीता गौतम, इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सलाउद्दीन, अमित तिवारी, सज्जन गौड़, राजेश सिंह सैकड़ों में फार्मासिस्ट मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!