मनमोहक झांकियां देखने के लिए जुट रही भक्तों की भारी भीड़
राधा कृष्ण की झांकी कलाकारों के द्वारा निकाली गई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर /बहराइच | भूपगंज बाजार स्थित दुर्गा पूजा परिसर में चल रहे गणेश पूजा महोत्सव के पांचवे दिवस पर भक्तिमय भजनोंं के साथ राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। बुधवार शाम गजानन सरकार की दिव्य आरती के बाद प्रसिद्ध भजन गायक राहुल सोनी द्वारा प्रस्तुत “ऐसे हैं हमारे गणराज, व “मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे” जैसे भजनों पर भक्तगण जमकर थिरके। भजन संध्या के बाद रात्रि 9 बजे से राधाकृष्ण झांकी ग्रुप पलिया द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक मनोज सोनी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में हवन पूजन व शाम को महा आरती तथा रात्रि में झांकी का कार्यक्रम होगा।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन भव्य शोभायात्रा के साथ माता फूलमती के स्थान ताल बघेल घाट पर किया जायेगा। मनोज सोनी ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के साथ ही विशाल भंडारे का कार्यक्रम सम्पन्न होगा,जिसकी तैयारियों के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारिया सौप दी गई है।समिति के मोहित शुक्ला,मुकेश अग्रवाल,पंकज कसेरा,सन्तोष सिंह आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं |