गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : राष्ट्र के उन्नति मे प्रत्येक व्यक्ति का योगदान आवश्यक-देवेंद्र

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। राष्ट्र की उन्नति में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान होता है। इसलिए छोटे से छोटा व्यवसाय करने वाला व्यक्ति भी देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान कर सकता है। यह बातें सोमवार को उतरौला रोड भगवतीगंज स्थित महाजन इंटरप्राइजेज के सर्विस सेंटर व स्पेयर पार्ट्स के दुकान का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि एम एल के पी जी कॉलेज के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने कही।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि भानु प्रताप तिवारी ने कहा कि यह कार्य अपनी पूर्णता को भारत सरकार व प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन से प्राप्त कर रहा है। प्रोपराइटर हिमांशु शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नायब सूबेदार जयकार सिंह, राजेश शुक्ल, नितिन, सचिन, विपिन शुक्ल व सूरज आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button