गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : युवाओं सहित कई संस्थाओं ने बढ़ाया बाढ़ पड़ितों के लिए मदद का हाथ

दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। विधानसभा तुलसीपुर गैसड़ी पचपेड़वा उतरौला सहित श्रावस्ती में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिले के युवा शक्ति व कई संस्थाओं ने सरकारी सहायता में देरी देखते हुय भरा उठाया और अपने जान की बाजी लगाते हुए निकल पढ़े बाढ़ पीडतो की सहायता को तुलसीपुर में जहाँ नगर विकास मंच ने मदद का निर्णय किया।

वहीं भा. जा. पा. जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतनिधि विक्की सिंह ने देविपाटन महंथ योगी मिथलेश नाथ के संरक्षण में वहीं राइनी समाज ने अपनी दान वीरता दिखाते हुए मुजीब अल्वी के नेतृत्व में विश्वास जमा कर बाढ़ पीड़ितों की में आ गया है तुलसीपुर के मीरु शाह ने मुंबई में रहते हुए तुलसीपुर के अपने साथियों से अपील की कि वह अपनी टोली में निकल कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें इसका भी व्यापक असर देखा गया इस प्रकार तमाम तो लिया जिसमें अधिकतर युवा आसपास के ग्राम प्रधान तमाम पत्रकार भी सहायता के मकसद से लगे रहे।

 

Related Articles

Back to top button