गोरखपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र में भाजपा सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के आगमन पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री श्री पासवान ने पकड़ी क्षेत्र में स्थित आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया।इसके इसके पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद मिश्र के आवास पर पहुंचे और पत्रकार वार्ता किया। इस दौरान श्री पासवान ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब लोगों के लिए हर्ष का विषय है। की चुनाव के बाद चुनाव में मैं जो घोषणा किया था कि देवरिया से लेकर रुद्रपुर और रुद्रपुर से गजपुर और गजपुर से बांसगांव होते हुए खजनी जो पूर्वांचल एक्सप्रेस में मिलने के लिए मैं मांग कर रखी थी। और इसको सदन में भी उठाया था। यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता होती है कि हमारा एक फेस सरकार ने संज्ञान में लिया और उसका प्राक्कलन और इस्टीमेट बनने की तैयारी भी चालू हो गई है। जो कौड़ीराम से लेकर खजनी और खजनी से लेकर माल्हनपार होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस में जुड़वाने के लिए इसका टू लेन में इसका आकलन मांग लिया गया है। दूसरा फेस इसको हम लोग कह सकते हैं कि देवरिया से गाजीपुर का उसे पर हमारा प्रयास जारी है उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द आने वाले समय में काम पूरा होगा।
देख रहे होंगे की बहुत तेजी से राम जानकी मार्ग का सड़क काम चल रहा है बरसात का समय है इसलिए थोड़ा विलंब हो रहा है। लेकिन बरसात ज्यों खत्म होता है उसको और तेजी से काम करने का प्रयास करेंगे। दूसरा हम और विधायक राजेश त्रिपाठी जी के नेतृत्व में हम लोगों ने आईटीआई कॉलेज का हम लोगों ने निरीक्षण किया। इससे पहले जब-जब हम लोग यहा आना-जाना रहा हम लोग उसे बिल्डिंग को देखकर उम्मीद करते थे कि कब चालू हो इस पर भी आप सभी लोगों को प्रसन्नता होगी की सितंबर तक आईटीआई कॉलेज का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जैसा की अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बताया है कि सितंबर तक हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं की चालू कर दें।हाजीपुर गोला पुल निर्माण और धुरिया पर मार्ग के बारे में बताया कि धुरिया पार की सड़क विधायक जी के नेतृत्व में स्वीकृत कर दी गई है। और पैसा भी रिलीज करने की बात हो गई है। हम एसएससी मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। हाजीपुर और गोला पुल निर्माण का कार्य के लिए हम और विधायक जी प्रयासरत हैं उसे पर जल्द ही स्वीकृत प्रदान कराने में सफलता प्राप्त करेंगे। राम जानकी मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जो पेड़ बाहर के कट रहे हैं उसे पर बताया कि जो भी निर्माण कार्य होते हैं। आने वाले समय में यह सड़कफोर लेंथ भी हो सकता है इस सोच कर कार्य हो रहा है। कोई भी पेड़ काटता है तो दुख तो होता है लेकिन इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने एक पेड़ मां के नाम पर अभियान चालू किया गया है। मंत्री जी और विधायक जी ने अपने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि जो भी यह प्रेस वार्ता पाठक गण अखबार को पढ़े वह एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जरूर लगाए और संरक्षित करें। कौड़ीराम से लेकर बांसगांव तक दो से तीन इलेक्ट्रिक बस स्वीकृत हो गई मंत्री जी से हम सभी लोगों का मांग है कि पूर्व गोला बड़हलगंज इलेक्ट्रिक बस चले। चार्जर स्टेशन कौड़ीराम में बनने वाला है जब बन जाएगा तो इलेक्ट्रिक बस चलना सुलभ हो जाएगा। रावत पर से लेकर गोला तहसील तक सड़क बहुत जर्जर हो चुकी है उसे पर भी हम लोग प्रयासरत हैं कि यह सड़क जल्द से जल्द बन जाए।