गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : साल भर से न्याय के लिए भटक रहा कैंसर पीड़ित

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार जहां आम जनता को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयत्न कर रही तो वहीं दूसरी तरफ जिलों में बैठे जिले के वरिष्ठ अधिकारी जनता से सीधे मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने में गुरेज करते हैं बताते चलें कि जनपद मुख्यालय का कैंसर पीड़ित एक दलित की जमीन पर एक दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया जिसको लेकर पीड़ित ने पक्की हदबरारी सीमांकन आदि करने के बाद ध्वस्तीकरण कार्यवाही के लिये साल भर से एसडीएम बलरामपुर व जिला अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहा है बार-बार जिलाधिकारी से अपनी बात कहने के लिए जाता है पर जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी से ही मिलवाते हैं ऐसे अधिकारियों के मनमाने रवैया के कारण पीड़ित को न्याय के लिए माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ डायरेक्शन लाने और उससे संबंधित निर्णीत आदेशों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है

पीड़ित का कहना है कि उप जिला अधिकारी बलरामपुर राजेंद्र बहादुर विपक्षी के प्रभाव में हैं तथा उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं तुम्हारा काम नहीं होने दूंगा पीड़ित ने मामले को जिला अधिकारी तक पहुंचाने का काफी प्रयास किया पर जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य कर रहे उनके चौंबर के अधिकारी मामले में लीपा पोती करते आ रहे पीड़ित ने कहा कि अधिकारी हमारे मरने का इंतजार कर रहे हैं जिससे दबंग आरा मशीन माफिया हमारे जमीनों पर आसानी से कब्जा कर सके पीड़ित राम लखन निवासी विशुनापुर ने कहा कि मेरे पास अहिंसक आंदोलन आत्मदाह के अलावा कोई विकल्प नहीं है अगर ऐसा हुआ तो उसकी समस्त जिम्मेदारी बलरामपुर के स्थानीय जिला प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button