सोनभद्र: कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर निकली रैली
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर बच्चों ने वृहस्पतिवार को रैली निकालकर क्रीम मुक्ति के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चों ने एल्बेंडाजोल की गोलियां भी खाई। बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने कहा कि दवाई खाने के साथ-साथ हमें अपने नाखून साफ और छोटे रखने चाहिए। हमेशा साफ पानी पीना चाहिए खाना की स्वच्छता पर ध्यान रखना चाहिए। सब्जी और फल धोकर खाना चाहिए
आसपास की सफाई रखने के साथ शौचालय का प्रयोग करना चाहिए ।तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए क्योंकि क्रीम परजीवी होते हैं जो जीवित रहने के लिए मनुष्य की आत में रहते हैं। जिसकी वजह से खून की कमी कुपोषण भूख न लगना कमजोरी बेचौनी पेट में दर्द उल्टी दस्त आदि होने लगता है। विभाग द्वारा प्रदत्त एडवेंडाजाल की गोली क्रीम नियंत्रण में मदद करती है। 2 साल तक के बच्चों के लिए आधी गोली उसके ऊपर पूरी गोली खिलाई जाती है। हरिवंश कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को क्रीम नियंत्रण की दवाई विद्यालयों में निशुल्क खिलाई जा रही है। पीएस राम खंड शिक्षा अधिकारी नगवा द्वारा शिक्षकों को जन जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ज्ञानेश शिव शंकर दीपक पवन उर्मिला ने भी सहयोग किया।