उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
लोटन: अधिकतम टीकाकरण कराना हमारा दायित्व- विजय श्री यादव
गोविन्द वर्मा/दैनिक बुद्ध का सन्देश
लोटन/सिद्धार्थनगर । विकास खण्ड क्षेत्र लोटन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोखरभिटवा में युवा कार्यक्रम सएवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र सिद्धार्थ नगर के तत्वावधान में आज पोखरभिटवा गाँव में लोटन विकास खण्ड क्षेत्र की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विजय श्री यादव अपने दायित्व का निर्वहन पूरे लगन से कर रहीं हैं
वह टीकाकरण अभियान के तहत चल रहे अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण अभियान में उनका सहयोग दे रहीं हैं। युवा स्वयं सेवक विजय श्री यादव के अनुसार जिस कार्य के लिए हमें दायित्व दिया गया है उसे पूरे मन से करेंगे ताकि हम वैश्विक महामारी कोरोना को जड़ से खतम कर सकें। ब्वअपक 19 टीकाकरण अभियान में आगनबाडी रीता एए०एन०एम० गुडिया, आशा, सीमा उपस्थित रहीं।