क्षेत्र पंचायत कार्य योजना की बैठक ब्लॉक सभागार में हुई संपन्न
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
विशेश्वरगंज / बहराइच | ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना की बैठक का आयोजन किया गया ; जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी व ग्राम प्रधानों ने बैठक में हिस्सा लिया। मुख्य अथिति पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी व विशिष्ट अथिति जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पाण्डेय रहे। कार्य योजना की बैठक में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। बैठक में समाज कल्याण,खाद्य रसद विभाग सहित का कोई प्रतिनिधि नही पहुंचा तो उस पर नाराजगी व्यक्त की गई। मुख़्य अतिथि ने बैठक में बीडीसी व प्रधानों की समस्याओं के निस्तारण एवं भविष्य में होने वाली बैठक में विभागों द्वारा कोरम बैठक के एजेंडे को रिसीव कराने पर जोर दिया। बैठक में मौजूद सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों सदस्यों को बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बारी – बारी से अपने विभाग से सम्बन्धित सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी। जल जीवन मिशन के प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह के विभाग द्वारा पाइप डालने के बाद रास्तों की मरम्मत न किए जाने पर सभी ग्राम प्रधानों ने एक मत होकर असंतुष्टि जताई,जिस पर विधायक विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सख्त लहजे में विभाग को कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख वन्दना पाण्डेय ने बताया कि वें जनता के कार्यों के लिये मंगलवार को ब्लॉक में मौजूद रहेगी।इस अवसर पर विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी,प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल,त्रिलोकीनाथ चौबे,जिला पंचायत सदस्य पावन पांडेय,चेतराम , आनंद पांडेय, आर एंन पांडेय,कैलाशनाथ द्विवेदी,धनलाल पांडेय,सहित भारी संख्या क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।