गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर : धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में निकाली जाएगी नरसिंह भगवान की भव्य शोभायात्रा

कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक कर बनाई गई रणनीति

दैनिक बुद्ध का संदेश
कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक कर बनाई गई रणनीति
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। मंगलवार देर सांय शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में होली पर भगवान नरसिंह की आरती व भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक कर रणनीति बनाई गई।

धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग बैदौला चौराहा पर एकत्रित होकर भगवान नरसिंह जी की आरती करने के उपरान्त भगवान नरसिंह की भव्य झांकी व शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा बैदौला चौराहे से प्रारम्भ होकर मन्दिर चौराहा, थाना, पुरानी बाज़ार होते हुए हनुमान मंदिर तेलियाना मोहल्ला पहुंचकर प्रसाद वितरित कर समाप्त की जाएगी। उन्होंने सभी से इस बार गुलाल का टीका लगाकर एक दूसरे से सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से होली त्योहार मनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि होली सहित अन्य त्योहारों के समय जो लोक परंपराएं थीं, वे आज समाप्त होती जा रही हैं। बहुत कम युवाओं को अपनी माटी से जुड़ी परंपराओं की जानकारी होती है। पुराने समय के दौरान त्योहारों पर जो उत्सव और उल्लास होता था, उसका सामाजिक तौर पर आपसी संबंधों को मजबूत रखने में अहम योगदान रहा है। अब ये त्योहार केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं। ऐसे में अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए त्योहारों को फिर से उसी पुराने अंदाज में मनाने की जरूरत महसूस की जा रही है। उत्साह व उमंग के साथ-साथ इस त्योहार में स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना जरूरी है। रंग के इस त्योहार में सावधानी नहीं बरतने पर काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि रासायनिक व केमिकल रंगों को त्याग कर गुलाल व फूलों से होली खेली जाएं। उन्होंने भगवान नरसिंह महाआरती आयोजन समिति भरत चौक बैदौला चौराहा का गठन कर लोगों को जिम्मेदारियां देते हुए सभी से कार्यक्रम की भव्यता हेतु तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया। इस दौरान विनोद श्रीवास्तव, बिंदराज सोनी, राजेश शर्मा, आशीष उर्फ पिंटू कसौधन, रमेश श्रीवास्तव, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, राजीव कुमार, शत्रुहन सोनी, कमलेंद्र त्रिपाठी, अशोक अग्रहरि, चंद्रभान अग्रहरि, सुगंध अग्रहरि, आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट, बच्चाराम पासवान आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button