सिद्धार्थनगर : धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। मंगलवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस हर्ष एवम उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक सजावट कर केक काटा और गुरुजन का आशीर्वाद लिया। श्रीकृष्णा द स्कूल उसका राजा उसका बाजार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक राम नेवास मिश्र ने कहा कि महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने रिटायर शिक्षक राम नेवास मिश्र सहित शिक्षक रामायन मिश्र, सुभाष यादव को अंगवस्त्र, पेन, मिष्ठान देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बच्चो ने अपने अपने क्लास में केक काटकर सजावट करके शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर सतेंद्र पाण्डेय, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, गोविंद यादव, प्रकाश मोहन मिश्र, सत्यम चौबे, अमित पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, तृप्ति गौड़, शिखा दूबे, सीमा भारती, प्रीति चौहान आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में सिद्धार्थ हायर सेकंडरी स्कूल भठिया बाजार में संचालक सिद्धार्थ मिश्रा, प्रधानाचार्य रामनि दीधी।