महाराजगंज : खेत में लटक रहा हाइटेंशन तार जिम्मेदार बड़ी घटना होने का कर रहे इन्तजार
दैनिक बुद्ध का संदेश
महाराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमहानी सेे सिरसिया मशरकी इमिलिहवां को जानेे वाली चकरोट सड़क के किनारे मौजूद खेेत मे लटक रहा हाई वोल्टेज तार जो कभी भी किसी बड़ी घटना को दे सकता है। अंजाम बताते चलेें कि सड़क मार्ग पर लगे बिजली पोलो के बीच की दुरी ज्यादे होने केे कारण हाइटेंशन बिजली के तार जमीन से लगभग 5 फिट की ऊंचाई पर ही मौजूद हैं।
ग्रामीण अशोक मिश्र,वीरेन्द्र शुक्ल,महेंद्र यादव,गिरधारी,रामहित सहित आदि ने बताया कि यह तार विगत कई वर्षों से लटक रहा है। जिसकी शिकायत हम उपरोक्त ग्रामीणों ने गांव के ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया गया परन्तु कोई आगे नहीं आया थक-हार कर घर बैठने मेें ही हम लोगों ने भलाई समझा लोगों नेे यह भी बताया कि तार केे नीचे जानजोखिम मेें डालकर हम लोग बड़ी मुश्किल से खेती किसानी का कार्य करते हैं। जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे है।